Saturday 12 June 2010

बरखा ज्ञानी जी ने बताया -१२-०६-2010

१-आस्था शिव जी की -
शिव और शिवाय: कों प्रणाम

२-ईश्वर प्रेम ही आनंद हैं
आनंद ही ईश्वर प्रेम हैं
प्रेम ही सत्य हैं
सादगी में ही खूबसूरती होती हैं
न चेहेरे में
न मोहरे में
न तन में .....न मन में
न कण कण में ...न ही बूंद बूंद में
बस वत्सला के व्यापक मन में हैं
ईश्वर का वास
जहां जलता हैं एक दीपक
निरन्तर फैला अपना प्रकाश
वहाँ पर हैं अभिन्न
जड़ चेतन का बोध
जीवन में ईश्वर के प्रति
प्रबल आस्था में ही करती हूँ मैं विशवास
हमें वही हैं करना चाहिए कार्य
जैसा उम्मीद करते उनसे ....
अपने लिये शुभ व्यवहार
मुझे हैं ज्ञान
की -
मेरा अवचेतन मन
ढूंढ़ लेगा मेरे लक्ष्य के लिये
अपने अनुकूल वह
आद्यात्मिक संसार
क्योकि -
मैंने कर दीया हैं
अपना सर्वस्य
-ईश्वर या अवचेतन मन या प्रकृति
के सम्मुख -समर्पण
और मुझे भी जानते हैं
निकटता से स्वयं भगवान
साथ ही
मिलता रहता हैं इस साधना में मुझे
सूक्ष्म रूप से आनंद
और मैं हो जाती हूँ क्षण क्षण में विभोर
मुझे हैं यह अनुभव
की -
यही हैं सच्चा प्यार
लेकिन
मैं चुकूँगी नहीं कभी
कर्तव्य निर्वाह के प्रति
जिसमे शामिल हैं
ईश्वर और मेरा सुखमय परिवार

मेरे मन के दरवाजे कों
किसी ने खटखटाया
और
मैं इस लोक से दूर पहुँच गयी
आनंद के लोक फिर एक बार
तब दिखा
मेरे शरीर कों घेरा हैं एक सागर ने
मैं बैठी हूँ अतल में
तभी आये नागराज
मैं झूम उठी खुशी से
फिर एकाएक -बह गयी नदी के संग
और बिखरी सप्त वर्णीय रोशनी
फिर
जला एक द्दीया -उससे प्रेरित हो जले
दीपक अनेक
ॐ ॐ की गूंज सुन
मैं स्वयं बन गयी ध्वनी वह
जो निमग्न थी
बन उन किरणों की शीतल आंच

तभी आयी नंदी गाय
उसका रूप निरख
मैं हो गयी अभिभूत
फिर नदी की लहरों ने फेरे हाथ

तट क्षण मैं
पीकर अम्रित बन गयी नन्ही बालिका
फिर मुझे दिखा सफ़ेद मन्दिर
जहां पहुंचे मैं औए मेरे बाल सखा नाग
तभी
नीले आकाश से आयी एक रोशनी
जो मुझे लेकर साथ
ले आयी पुन:
इस धरती में मेरी देह के पास
फिर हवा में मैं आत्मा ....झूला झूलती रही
फिर मुझे बुलाया प्रकाश के घर ने
उसे पार कर
पहुंची भीतर अपनी देह में
कुछ समय तक माता की ऊर्जा ने
दिखलाए साहसिक कमाल
अंत में इस प्रकार
मैं मरकर फिर
पुनर जीवित हो उठी ॥
ऐसा होता हैं मेरी दिनचर्या में
अनेको बार

बरखा ग्यानी




1 comment: